रक्तदान देने वाला हरेक व्यक्ति हीरो है….छोटी सी शुरुआत एक बड़ा बदलाव …बालोद जिले की संस्था जय अम्बे ब्लड डोनेट निः शक्त जन सहायता संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है…रक्त का कोई विकल्प नहीं है….

2080

राजनांदगाँव:-अगर आप जीवन बचाने वाले डॉक्टर नही बन पाए या फिर आपके पास ऐसा कोई ईश्वरीय शक्ति नही है जिससे आप किसी का प्राण बचा सको तो कोई अफसोस करने की बात नही है।आपके स्वयं के पास ऐसा ही अमूल्य चीज है जिसे देकर आप जीवनदाता कहलाने के हकदार बन सकते हो वो है आपका अपना रक्त।ऐसे ही आज ऐसे परिवार से मिलाने जा रहे है जहा जाति-धर्म के लिए कोई स्थान नही है।परिवार के सदस्यों का मानवीयता के ऊपर विश्वास है।राजनांदगाँव से 20 किमी की दूरी में बसा गांव जेवरतला(रोड़) जहा”जय अम्बे ब्लड डोनेट निःशक्त जन सहायता संस्था’ इस परिवार के सदस्य जसविंदर सिंग,द्रोण साहू,अभिषेक साहू,महेंद्र साहू,तामेश्वर साहू जैसे सैकड़ो युवाओ का समूह जुड़े हुए है जिसका उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है।

आपातकालीन स्तिथि में अभी तक हजारों लोगों को रक्तदान दिया जा चुका है।सुरेगांव निवासी चेमन देशमुख से प्रेरणा लेकर इस परिवार की शुरुआत की गई थी जिसमे आज विद्यार्थियों के अलावा आस-पास के ग्रामीण युवक इस परिवार के हिस्सा बन गए है।24 घण्टे इस ग्रुप के सदस्य रक्त देने के लिए मुस्तैद रहते है।इसमे जुड़े हुए सभी रक्तदाता सदस्य अपने आप मे हीरो है।हेल्पलाइन न. 8319491889,9827831780,6263077844
में सहयोग के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

जय अम्बे ब्लड डोनेट निःशक्त जन सहायता संस्था के  जसविंदर सिंग कहते है कि सोचा मंदिर जाऊंगा तो शांति मिलेगा,भूखे को भोजन कराने से शुकुन मिलेगा लेकिन यह कही नही मिला।लेकिन जब किसी जरूरतमन्द को रक्त देने के बाद जो शुकुन मिलता है वह शब्दो मे बयां करना मुश्किल है।ऐसे जरूरतमंद हजारों लोगों को समूह के सदस्यों द्वारा रक्तदान दिया जा चुका है।

कुदरत ने रक्त का कोई विकल्प नही दिया है इसे कृत्रिम रूप से किसी प्रयोगशाला में नही बनाया जा सकता है।केवल मानव शरीर मे ही बनता है।रक्त का एक एक बूंद से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है।इसीलिए रक्तदाता को जीवनदाता कहा गया है।रक्त देने से खुद का स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। निश्चित अंतराल में नियमित रूप से रक्तदान करने से हमारे शरीर मे नई कोशिकाओं का जन्म होता है।दिल की गम्भीर समस्याओं से बचा जा सकता है।जय अम्बे ब्लड डोनेट निःशक्त जन सहायता संस्था’ का मानव कल्याण के लिए किया गया कार्य निश्चित ही काबिलेतारीफ है।सत्यदर्शन लाइव की पूरी टीम रक्तदान के लिए अपील करता है।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)

Live Cricket Live Share Market