कमलेश यादव,रायपुर:इस साल भी साइंस कॉलेज मैदान युवाओँ से गुलजार रहा मौका था छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव के आयोजन का।अनेक घटनाओं यादों को समेटे इस साल यानि 2023 का युवा महोत्सव सम्पन्न हुआ।28 जनवरी की सर्द सुबह इस महोत्सव का आगाज हुआ था।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित इस महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता रहा है।भाषा क्षेत्रीयताओं की सीमाओं को तोड़ते हुए यह आयोजन युवाओं के लिए लोकप्रिय जगह बना रहा।
इस कार्यक्रम में साहित्य के विभिन्न विभूतियों ने दर्शकों को जोड़े रखा।साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विश्वनाथ देवांगन “मुस्कुराता बस्तर” की उपस्थिति से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।उन्होंने सत्य दर्शन लाइव को बताया कि समाज मे युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तो भविष्य की दिशा तय हो जाती है।गौरतलब है कि हल्बी साहित्य को सच्चाई के धरातल पर उतारने वाले शख्सियत विश्वनाथ देवांगन जी की रचनाएं बस्तर के साथ साथ देश में भी काफी लोकप्रिय है।
तीन दिवसीय इस महोत्सव के 38 विधाओं में तीन हजार से ज्यादा कलाकार प्रस्तुति दी। इस युवा उत्सव में सुवा,पंथी,करमा,सरहुल,बस्तरिया,राउत नाचा,फुगड़ी,भौंरा और गेड़ी दौड़ प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा है।राज्य शासन,खेल एवं युवा कल्याण विभाग और संस्कृति विभाग द्वारा इस युवा महोत्सव में प्रदेशभर के तीन हजार प्रतिभागी 38 विविध विधाओं में शामिल हुए।30 जनवरी को बड़े धूमधाम से महोत्सव का समापन किया गया।