CTET 2022:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 31 अक्टूबर से करें आवेदन

356

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी 2022 अप्लीकेशन प्रोसेस 31 अक्टूबर से शुरू होगी। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है।

सीबीएससई सीटीईटी 2022 का आयोजन दो कैटेगरी (पेपर 1 और पेपर 2) में किया जाएगा। पहली से पांचवी कक्षा की टीचर्स के लिए पेपर 1 और छठीं से आठवीं तक के लिए पेपर 2 में शामिल होना होगा। हालांकि, पहली से आठवीं तक के लिए शिक्षक पात्रता पाने के लिए उम्मीदवार दोनों ही पेपरों में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके पास पेपर के अनुसार तय योग्यता होनी चाहिए। पिछले वर्ष केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग न होने की वजह से माना जा रहा है कि सीटीईटी 2022 में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

योग्यता
पेपर 1 के लिए
उम्मीदवारों को 12वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ और 2 वर्षीय डीएलएड या 4 वर्षीय बीएलएड पास होना चाहिए।
ग्रेजुएशन/पीजी 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड जरूरी।

पेपर 2 के लिए
12वीं में 50 फीसदी व 4 वर्षीय डीएलएड या ग्रेजुएशन/पीजी 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड की डिग्री।

अप्लीकेशन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये अप्लीकेशन फीस देना होगी। वहीं दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपये फीस जमा करना होगी। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये देना होगा। वहीं उन्हें दोनों पेपर के लिए 600 रुपये फीस जमा करना होगी।

ऐसे करें आवेदन
1. सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें।
2. होमपेज पर ‘CTET December 2022 Apply Online Link’ (31 अक्टूबर से एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
3.पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर दें।
4. लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
5.अब इसकी मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरें।
6.मांगी गई डिटेल्स के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
7.अंत में शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म जमा कर लें।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here