उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) परिवार ने अमेरिका के विभिन्न राज्यों में हरतालिका तीज बड़े उत्साह के साथ मनाई

334

अमेरिका के विभिन्न राज्यो में बसे छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरतालिका तीज को श्रद्धा, उल्लास से मनाया।पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर विधिविधान से पूजा अर्चना किये।उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के सभी पर्वो को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी भारतीय परिवार USA के कोलोराडो और कैलिफोर्निया में मन्दिर जाकर व्रत की विधि संपन्न किये।साथ ही शिकागो में भी महिलाएं पूजा अर्चना कर मंगल गीत गाये।इस अवसर पर महिलाओं ने तरह-तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाई। साथ ही नए कपड़े व आभूषण से सज-संवर कर पूजन किया और व्रत की पौराणिक कथा सुनी।

उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेशवासियों के लिए हरतालिका तीज  पर्व की शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।शिकागो से रतिका गुप्ता, दीपाली सरावगी,शशि साहू ,नमिता कायस्थ ,सोनू जोशी और कोलोराडो से मीनल मिश्रा,निहारिका नायक,ज्योत्स्ना साहू,निकिता पटेल,श्वेता सिंह,अभिजीत मिश्रा,जय नायक,अभिजीत राय, नीरज साहू,राजेश नायक,कैलिफोर्निया से पूजा महतो,गुंजन राव,ज्योति देवांगन,प्रियंका मिश्रा,ममता गुप्ता,एकता देवांगन,रीना देवांगन,रीशु मिश्रा पूजा में सम्मिलित हुए।नाचा के ऐसे सदस्य जो ग्रुप में नही आ सके वह अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना की विधि सम्पन्न किये।नाचा के संस्थापक गणेश कर और दीपाली सरावगी को हमारे सभी छत्तीसगढ़ी समुदाय के लिए अपने घर पर इस उत्सव की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद ।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here