रायपुर:पण्डित श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में हिंदी विभाग तथा आंतरिक गुणवत्ता एवम आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “वर्तमान परिदृश्य में प्रेमचंद की कहानियाँ” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में दैनिक हरिभूमि के चौपाल परिशिष्ट के सम्पादक ,साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहू ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ शबनूर सिद्दीकी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रेमचंद के साहित्यिक यात्रा पर बात करते हुए उपन्यास सम्राट होने का अर्थ बताया।गोष्ठी में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार रखे तथा अनेक प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रेमचंद को याद किया।कार्यक्रम में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ सी एल साहू ,श्रीमती कल्पना पांडेय, डॉ नाग भार्गवी डॉ कमल किशोर, डॉ अदिति भगत ,डॉ स्वाति शर्मा, प्रशांत रथ तथा बड़ी संख्या में जिज्ञासु छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।