महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला

272

रायपुर:महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 21 जून मंगलवार को नई शिक्षा नीति विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि नई शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है। चौतीस साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में कार्य किए जाएँगे।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. महेंद्र मिश्र (एडवाइजर, एम.एल.ई., लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन, नई दिल्ली) शामिल हो रहे हैं। विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ.चित्तरंजन कर (पूर्व प्रोफ़ेसर एवं डीन, साहित्य एवं भाषा अध्ययनशाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर), डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) एवं डॉ. सी. डी. आगाशे (प्रोफ़ेसर एवं डीन फिज़िकल एजुकेशन, डायरेक्टर टीचर एजुकेशन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर) आदि व्याख्यान के लिए मौजूद रहेंगे।

कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यशाला का संयोजन डॉ. विभाषा मिश्र एवं श्रीमती योगिता तलोकर के द्वारा किया जा रहा है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here