ल्यासा एवं डोनेट थोड़ा सा संस्था को दिल से सलाम, जिनकी कोशिशों ने जरूरतमन्द बच्चों को उनकी मुस्कान लौटा दी…इन बच्चों के हौसले भी बुलंद हैं,कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई पुलिसकर्मी

407

गोपी साहू:किसी की मदद करने के लिए इंसान के पास धन से ज्यादा मन होना चाहिए. अगर आपके मन में इंसानियत को बनाए रखने की चाह है तो आप किसी भी हाल में दूसरों की मदद कर सकते हैं. बच्चे आने वाले कल की बेहतरी की उम्मीद होते हैं, लेकिन जब यही बच्चे अपना जीवन गरीबी से शुरू करते हैं तो इनके भविष्य के साथ साथ समाज का आने वाला कल भी धुंधला होने लगता है. अपने प्रयासों से जो लोग ऐसे बच्चों की मदद करते हैं वही असल मायने में सच्चे हीरो होते हैं.ल्यासा एवं डोनेट थोड़ा सा संस्था ने दीपावली के त्यौहार में इस वर्ष 350 बच्चों को इस खुशी में शामिल किया। उन्हें नये कपड़े, भोजन, मिठाई, कुछ अनाज, स्टेशनरी सामान, साबुन, फुलझरी सभी को वितरित किया गया और फटाके जला कर खुशियां बांटी।

संस्था के फाउंडर ने कहा है कि “थोड़ा सा समय निकाल कर यदि किसी के चहरे में खुशियां लाए तो ये पुण्य का कार्य होता है” यह संस्था प्रति वर्ष इन बच्चों के साथ खुशियां बांटते हैं।हमारी टीम की यही कोशिश रहती है की अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच कर खुशियां बांटें। पूरे वर्ष में प्रत्येक त्यौहार इन बच्चों के साथ व्यतीत कर खुशियों भरी दीपावली मनाएं।

आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं को साड़ी वितरित किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अविनाश भट्ट एवं ऐश्वर्या साहू के मंच संचालन द्वारा किया गया। नयनदीप स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई और उनको भी इस खुशी में शामिल किया गया। बच्चों के द्वारा हनुमान चालीसा, गौरा गोरी गीत, सुवा गीत की प्रस्तुति दी गई एव अन्य बच्चो के समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत के साथ हिंदी एव राजस्थानी गीत में भी प्रस्तुति दी गई इस आयोजन में ,सेवक फाउन्डेशन, आशीर्वाद ब्लड बैंक, नवदृष्टि फाऊंडेशन, रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़, गगन फाउंडेशन, पोसिटिविटी–एक्स.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे।

इन बच्चों के हौसले भी बुलंद हैं।कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई पुलिसकर्मी।बच्चे दुनिया के नायाब तोहफे हैं,जो मुश्किल से मुश्किल वक्त में आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। उनके चेहरे पर छोटा सा दुख भी आपके मन में दर्द जगा सकता है, क्योंकि वो होते ही इतने मासूम हैं।

अभीजीत पारख,सुषमाश्री, खुशी जे.श्री, विकास-प्रियंका जायसवाल, राज-पूर्वी आड़तिया, हरजिंदर सिंग, सूरज साहू, रूपल गुप्ता, अंजली सिंग, श्रद्धा चौधरी, दुर्गी गुप्ता, संध्या पाठक, साजिद खान, लालागुप्ता, भास्कर, हर्षु, अंकित दिल्लीवार, सौरभ, सविता, रजनी, पलक, डिकेन्द्र कामडे, अनामिका साहू, खुश्बू, नयन, का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वीरेंद्र सतपति पूर्व सीएसपी ने ‘मेज़िक शो’ से बच्चों का मनोरंजन किया। अशोक गुप्ता, शपथ फाउंडेशन, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. बरखा अग्रवाल, डायरेक्टर सन साइन हॉस्पिटल, वाई राजेंद्र राव, संरक्षक मयारू संगवारी, जया, रश्मि साव, पायल, डॉ मंजू तिवारी ब्लड बैंक ऑफिसर ये सभी मौजूद थे और सब के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here