“छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी के जरिए राज्य में कुल 641 पदों पर भर्ती होंगी। वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख : 11 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख : 10 दिसंबर 2021
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख : 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल डिग्री संबंधित विषय में होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से अधिक और 35 साल से कम मांगी गई है। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शिशु रोग विशेषज्ञ के लिए 123 सीटें, मेडिसिन विशेषज्ञ के लिए 115 सीटें, स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए 111 सीटें, इनथेशिया स्पेशलिस्ट के लिए 124 सीटें, अस्थि रोग विशेषज्ञ के लिए 22 सीटें और सर्जरी स्पेशलिस्ट दिल्ली में 111 सीटों के साथ अन्य पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए और एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान से किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले psc.cg.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन पेज मिलेगा।इस पेज पर नाम, माता-पिता का नाम जैसी कई डिटेल भरें। कैंडिडेट्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से लॉग इन करके आवेदन किया जा सकता हैं। सारी जानकारी भरने के बाद फीस का भुगतान करें”