11 साल की बच्ची पिंक साड़ी में स्केटिंग करती नजर आ रही है। स्केटिंग के माध्यम से वह गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस बच्ची का नाम श्री गुप्ता है। इसके वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। श्री गुप्ता की ओर सबसे पहले सीतापुर की रहने वाली आल इंडिया महिला कांग्रेस सेक्रेटरी शमिना शफीक का ध्यान गया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर श्री को गर्ल पॉवर के नाम से टैग किया। स्केटिंग करते हुए वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने का विचार श्री के ही मन में पहली बार आया था। वे वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी को मास्क पहनने के लिए भी प्रेरित करती हैं।
In Ramkot village in #Sitapur, this little girl is grabbing all attention for skating in the saree and spreading awareness about #COVIDVaccination #girlpower pic.twitter.com/tgU5Bl2ibp
— shamina shafiq (@shaminaaaa) June 14, 2021
सीतापुर में श्री गुप्ता के पापा की कलर लैब है। पिछले दिनों श्री अपने दादा-दादी को लेकर रामकोट के स्वास्थ्य केंद्र गईं थीं। यहां काफी देर इंतजार करने के बाद जब इन दोनों को वैक्सीन नहीं लग पाई तो उसने हेल्थ वर्कर्स से जाकर वैक्सीन न लगने की वजह पूछी। जब उसे ये पता चला कि वैक्सीन एक साथ 10 से अधिक लोगों को लगती है। सिर्फ एक या दो लोगों के लिए पूरी वायल नहीं खोली जा सकती वरना बाकी डोज खराब हो जाते हैं। वहां जाकर उसे वैक्सीन को लेकर गांव में फैली भ्रांतियों के बारे में भी पता चला और उसने गांव में जागरूकता फैलाने का फैसला किया।