पद्मश्री के हाथों होगा कोरोना वैक्सीनेशन का श्रीगणेश

276

राजनांदगांव। कोरोना टीकाकरण जिले में शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 4 टीकाकरण केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे। इस विषय पर जिला मुख्यालय से टीकाकरण केंद्रों तक गंभीरतापूर्वक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को 16 जनवरी को टीके लगने हैं, उन्हें जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एसएमएस कर दिया गया है। इस एसएमएस में कोरोना टीकाकरण के लिए समय पर केंद्र पहुंचने का आग्रह किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से लाभार्थियों को फोन पर भी सूचना देने की व्यवस्था की गई है, ताकि पहले ही दिन से टीका लगवाने वालों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे। पहले दिन 300 चिह्नांकित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की तैयारी की गई है। टीकाकरण की शुरुआत जिले में पद्मश्री पुखराज बाफना के हाथों किया जाएगा। इसके पश्चात टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, टीकाकरण कार्य में लगी टीम के सदस्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में टीकाकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। प्रत्येक सेंटर में 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का डोज देने की तैयारी है। डोंगरगढ़ के लिए 16 जनवरी की सुबह वैक्सीन की खेप भेजी जाएगी। इसके बाद 18 जनवरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर चिन्हांकित फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए वैक्सीन इसी दिन सुबह ब्लाक स्तर पर भेजे जाएंगे। इन्हें स्थानीय कोल्ड चेन पाइंट में रखा जाएगा। वहीं रायपुर से लाए गए 8500 वैक्सीन को जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज सेंटर में पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। यहां पर 24 घंटे हथियारबंद जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टोरेज एरिया की ओर से बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने बताया, जिले में वैक्सीन पहुंच चुकी है। टीकाकरण केंद्रों में स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए तैयार है।

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, टीकाकरण के लिए जिले में कोवी शील्ड वैक्सीन प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य की ओर से तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। तैयारी के क्रम में गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की गई। वैक्सीन के रखरखाव की जानकारी ली गई। अब 16 जनवरी से चार टीकाकरण केंद्रों पर फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार जारी गाइड लाईन के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया, जिले में मंगलवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा। इस दिन रूटीन में बच्चों का टीकाकरण होता है। रविवार छोड़कर अन्य दिनों में रूटीन में वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जिन्हें टीके लगने हैं, उनके लिए अहम हैं यह 5 बातें
० मोबाइल पर आए एसएमएस को ध्यान से पढ़ें। इसमें लिखे निर्देशों के मुताबिक आपको इस एसएमएस को टीकाकरण केंद्र में दिखाना होगा, इसलिए डिलीट न करें।
० एसएमएस में टीकाकरण का समय दिया होगा। निर्धारित समय पर ही पहुंचे।
० अपने साथ पहचान पत्र रखें। जिसमें आपका नामए पता दर्ज उल्लेखित हो।
० टीकाकरण केंद्र में अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति, दोस्त या परिजनों को न लाएं। अगर लाएं तो परिसर के बाहर ही रहने को कहें ताकि भीड़ न लगे। व्यवस्था में व्यवधान न हो।
० टीकाकरण में एक घंटे का वक्त लगेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक-मानसिक परेशानी होती है तत्काल केंद्र प्रभारी को सूचित करें

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here