किसान आंदोलन में इस शख्स ने की अनोखी मदद…अपनी तरह की इस मदद में वो किसानों के बाल काट रहे हैं, दाढ़ी बना रहे हैं. लेकिन, किसी भी काम का पैसा नहीं ले रहे

681

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास किसान डटे हुए हैं. दिनों-दिन बढ़ रही सर्दी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है, लेकिन किसानों का हौसला कम नहीं कर पा रही. किसानों की हौसला-अफ़ज़ाई के लिए कई लोग और संस्थाएं भी खड़ी हो गयी हैं. कोई उन तक सर्दियों के कपड़े पहुंचा रहा है, कोई राशन-दवाई. कई लोग अपनी तरफ़ से उनके लिए हीटर, वॉशिंग मशीन और रोटी बनाने वाली मशीन का भी इंतज़ाम कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ काम कुरुक्षेत्र के लव सिंह ठाकुर कर रहे हैं.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में उनका पार्लर है, जिसे फ़िलहाल उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर ट्रासंफर कर दिया है. मकसद है, किसानों की मदद करना. अपनी तरह की इस मदद में वो किसानों के बाल काट रहे हैं, दाढ़ी बना रहे हैं. लेकिन, किसी भी काम का पैसा नहीं ले रहे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लव सिंह के क्रेज़ी ब्यूटी पार्लर में आजकल कस्टमर्स का तांता लगा हुआ है. हजामत हो या चंपी, सफेद बाल रंगवाने हो या फिर चेहरा हो चमकाना, जो सर्विस चाहिए वो मिलेगी, वो भी एकदम फ्री… हालांकि, बैनर में भले ही इस पार्लर का पता पेहवा, कुरूक्षेत्र हो, मगर आजकल ये कुरुक्षेत्र की जगह दिल्ली के नजदीक सिंघु बॉर्डर से चल रहा है. दुकान बनाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के सहारे बड़े शीशे लगे हुए हैं. तीन आरामदायक कुर्सियां रखी हैं और यहां बैक टू बैक बाल काटने और दाढ़ी बनाने का काम चल रहा है.

लव सिंह ठाकुर कहते हैं, “मेरी पत्नी और मैं कुरुक्षेत्र में अपना पार्लर चलाते हैं. हमारे कस्टमर किसान हैं, वहां पर सभी ने कहा कि आपकी जरूरत है सिंघु बॉर्डर पर, तो मैं अपनी टीम के साथ यहां चला आया. दिन में हम लोग 100-150 हेयर कट कर लेते हैं. इसके बाद भी लोगों की लाइन लगी रहती है, कई लोग पैसा भी देना चाहते हैं, मगर हम पैसा नहीं लेते.”

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here