कमलेश यादव:-कहते थे लोग जो,काबिल नहीं है तू,देंगे वही सलामियाँ दिल थाम के जहाँ,देखेगा एक दिन,तेरी भी कामयाबियाँ यह पंक्तियां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की होनहार बेटी पायल विशाल के उपलब्धि बयां करती है।आवाज़ की दुनिया का सबसे बड़ा मंच इंडिया वाइस फेस्ट के वाइस टैलेंट हंट में पायल विशाल का चयन हुआ है। पूरे भारत भर से सैकड़ों लोगों के बीच टॉप 26 में पायल विशाल ने अपनी जगह बनायी हैं।
पायल विशाल का मानना है बड़े सपने देखो और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो।कड़ी मेहनत और संकल्प की यह कहानी न सिर्फ लड़कियों को बल्कि समाज के हर वर्ग को प्रेरित कर रही है।6 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस वाइस फेस्ट का आयोजन idniavoicefest के फाउंडर दर्पण मेहता जी,Sugar mediaz, Sound & Vision India (मुंबई) द्वारा आयोजित किया गया है।
इंडिया वाइस फेस्ट देश का एक ऐसा मंच हैं, जहां टेलीविजन, फिल्म, रेडियो, कार्टूनिक वाइस एक्टर और डबिंग के क्षेत्र में काम करने वाले (सरल भाषा में कहे तो विडियो को अपने रचनात्मक आवाज़ से जीवंत करने वाले) लोगों को सम्मानित किया जाता है और मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाता हैं।
पिछले 2 साल से मुंबई में इसका आयोजन होता आया है, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार ऑनलाईन इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश विदेश के हजारों कलाकार जुड़ेंगे। 7 दिसंबर को शाम 5:00 बजे, आवाज़ के सितारों के बीच पायल की प्रस्तुति का आनंद आप “India voice fest” यू ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते है।
सवा सौ करोड़ भारतीयों के बीच बेटी पायल विशाल अपनी प्रतिभा से आज उस मुकाम पर है, जहाँ तक पहुँच पाना सब के बस की बात नहीं है।छत्तीसगढ़ के नाम को पूरे भारत मे गौरवान्वित कर रही है।पायल आकाशवाणी रायपुर के युववाणी कार्यक्रम की कम्पीयर है। साथ ही रायपुर के चौक चौराहों पर यातायात और जागरूकता संदेशों को आप अक्सर सुनते होंगे, राजनांदगांव बस परिसर में भी पायल की आवाज़ स्पीकर्स में सुनाई देती है।
आवाज की दुनिया मे छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन करने वाली पायल विशाल को सत्यदर्शन लाइव चैनल के तरफ से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।