दंतेश्वरी हर्बल प्रोडक्ट भ्रमण निरीक्षण हेतु पहुंचे उद्योग विभाग के महाप्रबंधक…आयुष क्वाथ,हर्बल काढ़ा यूरोप के देशों में बढ़ी मांग…बस्तर और छत्तीसगढ़ की वैश्विक स्तर पर बनी पहचान

526

“छत्तीसगढ़ शासन” के उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री ए ओप्पो गुरुवार को शासकीय भ्रमण निरीक्षण हेतु “मां दंतेश्वरी हर्बल” कोंडागांव के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मा दंतेश्वरी हर्बल प्रोडक्ट के द्वारा बनाए जा रहे सभी हर्बल उत्पादों का निरीक्षण किया। अंत में उन्हें आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे कोरोनावायरस में मदद करने वाले इम्यून पावर बूस्टर अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तैयार किया गया

अनूठे फार्मूले वाला “आयुष क्वाथ”, हर्बल काढ़ा और यूरोप के देशों में बस्तर तथा छत्तीसगढ़ का डंका बजाने वाली है बिना शक्कर के ही मीठी तथा डायबिटीज सहित दसों असाध्य बीमारियों को नियंत्रण करने में मदद करने वाली अनूठी हर्बल चाय का पैकेट भेंट किया गया। साथ ही दिल्ली से प्रकाशित होने वाली जनजातीय सरोकारों की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “ककसाड़” का अक्टूबर अंक भी उन्हें सादर समर्पित किया गया।

उन्होंने मां दंतेश्वरी हर्बल प्रसंस्करण इकाई के कामकाज वहां की सफाई, सुरक्षा , गुणवत्ता नियंत्रण,स्टॉक तथा प्रबंधन को देखकर संतोष तथा प्रसन्नता जाहिर की तथा इसके उच्च स्तर को बरकरार रखने हेतु समझाइश भी दी। इस अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल प्रसंस्करण इकाई के प्रबंध निदेशक अनुराग त्रिपाठी सहायक प्रबंधक बलई चक्रवर्ती तथा कार्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार पटेरिया, शंकर नाग आदि उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here