मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के दो प्लेयर पिता की नौकरी छूटने से सब्जी का ठेला लगाकर जिंदगी चला रहे थे. उनकी खबरें मीडिया में आईं, इसके बाद खेल मंत्री ने इसे संज्ञान में लिया. मंत्रालय ने दोनों भाइयों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
I'm happy to announce that Sports Ministry has sanctioned Rs 5 lakh each for UP archer Neeraj Chauhan and boxer Sunil Chauhan under the Deen Dayal Upadhyay Fund. The athletes had a acute financial crisis because their father lost his livelihood during the pandemic. pic.twitter.com/b8XnxoyHHU
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 6, 2020
अक्षयलाल 23 साल से स्टेडियम में संविदा पर नौकरी कर रहे थे. लेकिन, कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई. ऐसे में परिवार को चलाने के लिए उनके दोनों बेटे सब्जी बेचने लगे. उनका एक बेटा सुनील चौहान खेलो इंडिया में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता है. वहीं, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुका है.
वहीं, दूसरा लड़का नीरज राष्ट्रीय तिरंदाजी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. लेकिन, कोरोना काल में जीविका चलाने के लिए दोनों भाइयों को ठेले पर सब्जी बेचना पड़ा. इसकी चर्चा शहर से लेकर हर तरफ थी.
हालांकि, इसकी खबर आने के बाद लोग उनके घर पहुंचकर मदद कर रहे थे. जिले के कई खेलप्रमियों ने भी दोनों भाइयों को मदद की. इसके बाद मीडिया में भी खबरें आई. अब खेल मंत्रालय ने बड़ी मदद की है.