राजनांदगांव: गोंडवाना समाज के युवा प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने समाज के विकास में युवाओं की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताते हुए उन्हें समाज के प्रगति के लिए प्रमुख सुत्रधार बनने की अपील की। उन्होंने समाज के विकास के लिए शिक्षा, संगठन एवं नशापान के परित्याग को अत्यंत आवश्यक बताया। श्री ठाकुर अम्बागढ़ चैकी विकासखण्ड के ग्राम मुरेटीटोला के गोंडवाना भवन में आयोजित युवा प्रभाग के संभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री जगत सलामे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गोपाल कोरेटी, सर्कल अध्यक्ष श्री धीरपाल कुंजाम, युवा प्रभाग के संभागीय सचिव श्री पुरुषोत्तम मंडावी सहित संभाग, जिला, ब्लाॅक तथा सर्कल स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से ब्लाॅक व सर्कल स्तर एवं सभी ग्रामों में युवा प्रभाग का अनिवार्य रुप से गठन करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व संभागीय अध्यक्ष श्री जगत सलामे ने युवाओं से समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा संगठन का विस्तार करने की अपील की। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गोपाल कोरेटी ने युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के विकास का रीढ़ बताया तथा दुर्गुणों से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम को सर्कल अध्यक्ष श्री धीरपाल कुंजाम, युवा प्रभाग के अंबागढ़ चैकी के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नेताम, श्री मन्ने सिंह मंडावी, श्री सुरेन्द्र घावड़े, श्री महेश कुंजाम, श्री सुरेश पडोटी, श्री बोहरन सलामे आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।