राजनांदगांव:शहीद होने का गौरव चंद लोगो को ही नसीब होता है।हँसते हँसते देश के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर कर देने का जज्बा अपने आप मे गर्व की बात है।आज हम याद करेंगे उन शहीदों को जिन्होंने नक्सलियों के साथ बहादुरी से अंतिम सांस तक लड़ते रहे है।ग्राम पंचायत सिंघोला के जनप्रतिनिधियों,नवयुवक एवं ग्राम वासियों के सहयोग से मां भारती के सपूत पुलिस कप्तान व्ही.के चौबे सहित हुए 29 जवानों को दीया जला कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।ज्ञात हो कि,12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा कोरकोटटी में नक्सली मुठभेड़ हुआ था।
नवाचारी युवक जितेंद्र साहू और श्री छन्नु लाल साहू ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार भारत माता के सपूतो को मिट्टी से बने दिये को जला कर भारत माता की जय की घोष लगा कर नमन किया गया।देश प्रेम का जज्बा लिए गांव के हरेक नागरिकों ने मां भारती को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया है।और सभी ने दीप जलाकर संकल्प लिया कि यह दीप सभी के दिलो में ताउम्र जलते रहेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच श्री मोतीलाल साहू,श्री लखन लाल सार्वा, श्री डा.रोहन सोनकर ,श्री भोज राम साहू (ब्लाक अध्यक्ष OBC,) श्री छन्नु लाल साहू (शिक्षक) श्री जितेंद्र कुमार साहू , शैलेन्द्र कुमार साहू,दीपक साहू,वर्कतुण्ड साहू,अनिल साहू , हेमंत ठाकुर,हुमेश विश्वकर्मा, हिमांशु साहू,हरिश साहू,खोमेश्वर साहू, प्रकाश साहू, बहादुर साहू, टिकेश्वर साहू व युवाओं की टीम उपस्थित थे।