Key points…
*पुलवामा अटैक की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि
*भारत माता के चैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व 51 दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों की जय घोष के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
राजनांदगाँव:”अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” यह महज गाने के बोल नही है, हर वो जवान की करुण पुकार है जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है।जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता आज हम बात करेंगे 14 फरवरी का वह दिन जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे,हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।
पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर रक्तवीर जितेंद्र कुमार साहू प्रदेश – उपाध्यक्ष छात्र युवा मंच ने शहीदों को याद किया उन्होंने कहा हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं जिन्हे हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है
पुलवामा की धरती में जिन वीरों का खून जला । उसकी मां को नमन करें हम, जिनको ये बलिदान मिला।।
पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा प्राचार्य श्री धनीराम देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघोला
यह देश अपने बहादुर जवानों व उनके परिवार का सदैव आभारी रहेगा जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता व अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया व्याख्याता श्री साेनवानी सर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघाेला
पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि व्याख्याता श्री जयप्रकाश साहू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघाेला
पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में देश के रक्षार्थ अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले हमारे वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि व्याख्याता श्री प्रदीप साहू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघाेला
देश आप के बलिदान को ना भूला है और ना कभी भूलेगा देश के प्रति आपकी निष्ठा और समर्पण हमें सदैव आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने को प्रेरित करेगा व्याख्याता श्री प्रेमचंद कोसरिया
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित- अभिजीत साहू, जागेश्वर साहू, टालेश साहू, चंदन साहू, साहिल साहू, बादल साहू, हरीश साहू, प्रकाश साहू, खोमेश्वर साहू, टिकेश्वर साहू, युगल किशोर साहू, अभिषेक साहू आदि उपस्थित थे