भारत में भले ही कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन देश के जज्बे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यही कारण है कि अब चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जहां सबसे ज्यादा पीपीई किट बनाए जा रहे हैं। खास बात यहां यह है कि केवल दो महीने से भी कम समय के अंदर भारत व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता बन गया है।
कपड़ा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने पीपीई की क्वालिटी और मात्रा दोनों में सुधार करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसके कारण भारत दो महीने से भी कम समय में पीपीई का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता बन गया है। अब भारत इस मामले में केवल चीन से पीछे है।
बयान में कहा गया है, “मंत्रालय यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि सप्लाई चैन में केवल प्रमाणित कंपनियां ही पीपीई की आपूर्ति करें।
Live Cricket
Live Share Market