अभियान ग्रीन वे के तहत् शहर में जूना केराडू मार्ग में हुआ पौधारोपण…पौधे धरती पर ईश्वर के दूत,मुकेश बोहरा अमन…

371

बाड़मेर:जूना केराडू मार्ग को अभियान ग्रीन वे बनाने को लेकर लगातार पौधारोपण किया जा रहा है और मोहल्ले वासियों को जागरूक कर अधिक से अधिक पौधे लगवाएं जा रहे है । इसी कड़ी में गुरूवार को जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 व 10 में जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली एवं जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया ।

जैन युवा संगठन, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जूना केराडू मार्ग को इसी वर्ष के अन्त तक सुन्दर व स्वच्छ ग्रीन वे बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा । अमन ने कहा कि पौधे धरती पर ईश्वर के दूत है, जो मनुष्य ही नही बल्कि सभी सजीवों को अमृतदायी जीवन देते है । ऐसे में हमें पर्यावरण शुद्धि के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है ।

इस दौरान वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली ने मोहल्लेवासियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने व उन्हें संरक्षित का संकल्प दिलवाया और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारा मोहल्ला हरा-भरा होने के साथ-साथ साफ व स्वच्छ हो, जिसके लिए उन्होंनें आमजन का आगे आने का आह्वन किया ।

अभियान ग्रीन वे पौधारोपण के तहत् गुरूवार को नीम, करंज, गुलमोहर, गुडहल, नीम्बू, चांदनी, शीशम, कन्नेर आदि के 12 पौधे लगाए गए । पौधारापण के दौरान जैन युवा संगठन के कोषाध्यक्ष रमेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, सुरेश बोहरा, धनराज छाजेड़, राकेश वड़ेरा, गौतम बोहरा, भूरचन्द भंसाली, मांगीलाल संखलेचा, राजू जैन, खेताराम, राजू भाई, मुश्ताक सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे । सभी ने सोशियल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया ।

Live Cricket Live Share Market