सरस्वती महिला समूह द्वारा मास्क बनाकर ग्राम पंचायत ग्रीन सपोस के प्रत्येक घरों में निःशुल्क वितरण किया जा रहा है…..

511

महासमुंद:-निःस्वार्थ सेवा का दूसरा नाम है सरस्वती महिला स्व सहायता समूह।ग्रीन सपोस पंचायत की यह स्वसहायता समूह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में मास्क बनाकर गांव के सभी लोगो को निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है।हाल ही में 20 मास्क सहकारी समिति सपोस में कार्यरत मजदूरों के लिए समिति अध्यक्ष श्री नरोत्तम साहू जी को प्रदान किया गया । इससे पूर्व भी समूह द्वरा 70 मास्क मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को प्रदान किया गया है ।।

महिला समूह की सचिव श्रीमती पूर्णिमा साहू ने बताया कि समूह की महिलाओं ने संकट के समय लोगो के सहयोग के लिए मास्क बनाने का निर्णय लिया है लेकिन लॉकडाउन के कारण कपड़े नही मिलने पर पंचायत के सरपंच श्रीमती बबीता बघेल को इस संबंध में बताया गया ।जिसके बाद सरपंच द्वारा तुरन्त मास्क के लिए लगभग 40 मीटर कपड़े की व्यवस्था की गई है जिससे समूह की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा टंडन ,श्रीमती उर्वशी ध्रुव, रुपारानी चौहान, कुसुम बंजारा, मंजू पाटले, चंद्रिका चौहान द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है ।।

Live Cricket Live Share Market