वॉशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका ने कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के रियल टाइम कोरोना वायसर ट्रैकर के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82,404 हो गई है। इसकी एक वजह यह भी है की अमेरिका महामारी से प्रभावित अन्य देशों की तुलना में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच कर रहा है।
व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया के समन्वयक डॉ. डेबोरा बीरक्स ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि अबतक हमने 3 लाख 70 हजार लोगों का परीक्षण किया है। पिछले आठ दिनों में हमने 2 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जांच की है।
हालांकि अमेरिका ने चीन के 81 हजार 782 संक्रमित लोगों के आंकड़े को पार कर लिया है। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) से संबंधित मौत का आंकड़ा अभी भी चीन की तुलना में कम है। अमेंरिका में अबतक 1,178 लोगों की मौत वायरस की वजह से हो चुकी है, जबकि चीन में 3,291 लोग मारे गए हैं।
द न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक कम से कम 160 मिलियन अमेरिकियों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है। घातक वायरस के फैलने की आशंका के चलते स्कूल, रेस्तरां और बार बंद कर दिए गए हैं।
11 मार्च को डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था, जो अब 199 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है। न्यू यॉर्क शहर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 38,000 तक पहुंच गई है और 281 लोग मारे गए हैं।