नई दिल्ली:-देश-दुनिया में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस से निपटने केलिए सरकार को वालंटियर डाक्टरों की तलाश है। देश में इस बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है जबकि दुनिया भर में 16 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा चुकेहैं। बुधवार को नीति आयोग की वेबसाइट पर सरकार ने सेवानिवृत्त सरकारी डाक्टरों,सशस्त्र सेनाओं के डाक्टरों व प्राइवेट डाक्टरों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 वायरस से जारी जंग में मुहिम में हाथ बंटायें।
जो लोग सरकार के नेक काम में साथ आना चाहते हैं कि वे इस साइट के साथ दिये गये लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सरकार ने कहा कि जो डाक्टर शारीरिक रूप से फिट हैं वे भविष्य में अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने को तैयार रहें। बयान में कहा गया है कि अगर इस बीमारी का बड़े पैमाने पर विस्तार होता है तो सरकार के चिकित्सा तंत्र पर भारी दबाव पड़ेगा। ऐसे हालात में मौजूदा उपलब्ध संसाधनों से सबका इलाज करना कठिन होगा। देश के हर हिस्से में चिकित्सा सेवाओं को मुहैया कराना होगा। केंद्र व राज्यों की सरकारें सबके सहयोग से अभूतपूर्व चिकित्सा प्रबंध करने में जुटी है। इसी तैयारी के क्रम में सरकार वालंटियर डाक्टरों की तलाश कर रही है।