पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए वंचित विद्यार्थियों से आवेदन एक जुलाई तक आमंत्रित

553

रायपुर:शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों,नर्सिंग कालेज, पालीटेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो शिक्षा सत्र 2020-21 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं तथा कोविड-19 के चलते महाविद्यालयों में प्रवेश विलम्ब तथा परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित होने के कारण छात्रवृत्ति से वंचित हो गए, उनके लिए आनलाइन पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई  http://mpcg.mp.nic.in/CGPMS  वेबसाइट पर आॅनलाइन की जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि एक जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पात्र लंबित विद्यार्थी द्वारा आनलाइन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) 25 जून से एक जुलाई तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाक 25 जून से तीन जुलाई तक तथा स्वीकृति आदेश लाक करने की तिथि 26 जून से 07 जुलाई के बीच निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 की छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है तथा जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त निर्धारित तिथियों के बाद विद्यार्थी अथवा संस्था को पंजीयन, ड्राफ्ट, स्वीकृति करने की अनुमति प्रदाय नहीं की जाएगी तथा यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है तो इसके लिए उत्तरदायी संस्था प्रमुख स्वतः होगा।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here