_*सत्यदर्शन पंचायत विशेष…..*_ गांव की बदलती तस्वीर…21 वर्षीया सुश्री भारती जांगड़े बनी सरपंच,राजनीति से देश सेवा के लिये संकल्पित इस नये जज्बे का अभिनंदन…

637

कमलेश यादव:-आज अपने घर में बच्चों को लोग पढ़ाते हैं और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनाने की बात करते हैं। कोई भी अभिभावक या परिवार अपने बच्चे को यह नहीं कहता की मेहनत से पढ़ो तुम्हें राजनीति करना है। समाज को यह धारणा बदलनी होगी।ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले से 40 किमी की दूरी में स्तिथ ग्राम पंचायत रूही विकासखण्ड पाटन की बिटिया सुश्री भारती जांगड़े,21 वर्षीय बिटिया ने सरपंच बनकर पूरे गांव की जिम्मेदारी ली है।ग्राम पंचायत में शासन की योजनाओं को क्रियान्वयन करके बहुमुखी विकास पहली प्राथमिकता है।

पिताजी राजकुमार जांगड़े और माताजी दया बाई जांगड़े ने हमेशा से ही प्रोत्साहित किये है।10 वी तक पढ़ाई होने के बाद और आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रहे है।ग्राम पंचायत में अनुभवी लोगो के मार्गदर्शन से ही विकास की एक नई तस्वीर बनाई जा सकती है।सभी जनता का आशीर्वाद से ही नेतृत्व का मौका मिला हुआ है पूरे पंचायत के लोग मिलकर विकास का एजेंडा तय करने के साथ अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं को पहुचाने के लिए कृत संकल्पित है।

हाल ही में महिला दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर सरपंच सुश्री भारती जांगड़े के पास पहुंच गए और बिटिया का उत्साहवर्धन करके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।निश्चित ही युवा देश का आईना होता है।राजनीति देश सेवा का बेहतर माध्यम है जिसमे युवाओ का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना राष्ट्र के बेहतर भविष्य का सुखद सन्देश है।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और  वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)

Live Cricket Live Share Market