छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम के साम्राज्य में एक उभरता नाम बंटी…आइये पढ़े कैसे इस युवा ने लाखों लोगों के दिल मे जगह बनाई है…मशहूर गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी की कलम से…..

848

रायपुर:-छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम के साम्राज्य में एक उभरता नाम बंटी का है जो छत्तीसगढ़ से हैं बंटी का जन्म भिलाई के( चरोदा ) शहर में हुआ है, बंटी मध्यम श्रेणी परिवार से है, इनकी पूरी पढ़ाई रायपुर छत्तीसगढ़ में पूरी हुई, बंटी का परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है ,जो हिंदी गाना हिन्दी फिल्म बहुत देखता था फिर स्कुल के समय सन्2000मे जब रायपुर छत्तीसगढ़ बना उस समय एक छत्तीसगढ़ी फिल्म आई (मोर छैय्या भुय्या) इसने लोगों का दिल जीत लिया हर तरह के लोगों ने छोटे ,बड़े ,बुजुर्ग, एवं महिलाओं ने खूब पसंद किया लोगों ने जब तारिफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म बहुत अच्छी है तो बंटी का मन हुआ कि मैं भी देखूं और मैंने फिल्म देखी तो उनको फ़िल्म बहुत अच्छी लगी फिर उसके 2- 3 साल के बाद छत्तीसगढ़ी अलबम बनना शुरू हुआ

उस समय आई सुपर हीट एल्बम (का तैं जादू करे) इस एल्बम को जाने-माने निर्माता-निर्देशक प्रेम चंद्राकर जी ने बनाया इस एल्बम के बनने के बाद छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्रीज में मानो एक लहर सी आ गई फिर फिल्म से ज्यादा एल्बम एक के बाद एक बनना सुरू हुआ उस समय एक बहुत ही सुन्दर और हैंडसम हीरो का तैं जादू करे एलबम के हीरो लोकेश देवांगन को बंटी ने देखा उनके डांस उनके स्टाइल का बंटी इम्प्रेस हो गया देखकर उन्हीं के गाने मूवी देखकर बंटी के मन में विचार आया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म और एलबम में काम करूँ और उनकी तरह डांस और एक्टिंग करूं फिर धीरे से छत्तीसगढ़ के कोरियोग्राफर श्री मनोज दीप जी से मुलाकात हुई उन्होंने बंटी को देखा और कहा मेरे एल्बम में काम करोगे तो बंटी ने उनके साथ ग्रुप में काम किया फिर कोरियोग्राफर चंदनदीप ,दिलीप बैस जी के साथ स्टेज़ शो किया

उसके बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म का आफर आया फिल्म –जागो रे,मितान,४२०, गोलमाल , रघुबीर ,मया २,माटी मोर मितान जैसे फिल्म में काम करने का मौका मिला और आगे भी काम करने का मन बंटी के मन में है, आफर कहें तो बहुत है बंटी के पास, कोरियोग्राफर श्री मनोज दीप जी के साथ ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ कोरोनावायरस के उपर ‘कोरोना आया बच के रहना‘ अभी हाल ही में रिलीज हुआ यू ट्यूब के छत्तीसगढ़ी चैनल में विडियो आप देख सकते हैं उसके बाद साथ बंटी के कई न्यू प्रोजेक्ट भी श्री मनोज दीप के साथ हैं।

Live Cricket Live Share Market