रायपुर:-विगत दिनों तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर के तत्वाधान में भामाशाह छात्रावास, टिकरापारा रायपुर में प्रदेश स्तर पर एक शाम शहीदों के नाम भव्य कवि सम्मेलन हुआ ।
इस गरिमामय आयोजन में अतिथि के रूप में सत्य नारायण राठौर ड्रग एंड औषधि नियंत्रक आई ए एस छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी और समाज सेवी डॉ सुखदेव राम साहू उपस्थित थे और संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहू जी के द्वारा किया गया।
तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर राम नारायण साहू और महासचिव मा. टीकाराम साहू जी के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम बालोद से सीताराम साहू “श्याम” – गीतकार ,भिलाई से डॉ. सरिता साहू – गीत – गजल,रायपुर से राम नारायण साहू “राज” – हास्य व्यंग,भाटापारा से अजय साहू”अमृतांशु” – हास्य व्यंग,बिलासपुर से गया प्रसाद साहू “रतनपुरिहा- वीर रस
कुम्हारी से हेमलाल साहू “निर्मोही” – गीतकार,बागबाहरा से धनराज साहू – गीत – गजल,सिमगा से मनीराम साहू “मितान” – हास्यव्यंग,राजनांदगांव से लखन लाल साहू “लहर” – हास्य व्यंग्य ने समा बांधा।
कवि सम्मेलन का सफल और शानदार संचालन डॉ. दीनदयाल साहू (रायपुर) ने किया। आप अंचल के वरिष्ठ कवि और संपादक है।आप अपने संचालन के दौरान साहू समाज का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, समाज का साहित्यिक योगदान व इतिहास का भी चित्रण किया।
इस कार्यक्रम में तेली इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशनके उपाध्यक्ष यशवंत कुमार साहू की की काव्य संग्रह “मैं बस्तर स्वर्णिम अतीत” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की एक और खास विशेषता रही कि साहू साहित्यकारों की कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें अनेक साहित्यकारों की कृतियां को उपस्थित जनो ने खरीदी की।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में तेली इंजीनियर्स के वरिष्ठ कार्यकर्ता में टीकाराम साहू, नारायण साहू ,श्रीमती सरिता साव, डॉ. रजनी साव, डॉ. धीरेंद्र साव के अलावा प्रदेश के विभिन्न अंचलो से साहित्यकार, पत्रकार, बुद्धजीवी व समाजसेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था के सलाहकार नारायण साहू ने किया।