वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.दीनदयाल साहू का जन्मदिन समारोह मनाया गया…उनके जन्मदिन के खास मौके पर इस दिन को पर्यावरण को समर्पित किया गया…पुस्तक विमोचन और काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया

362

विगत 24 तारीख को भिलाई में सृजन साहित्य परिषद के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन तथा काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।वहीं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहू का जन्मदिन समारोह भी धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के विशेष अवसर पर यह दिन खासकर पर्यावरण को समर्पित रहा।वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया।जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का यह दसवां वर्ष है।

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ महेश चंद्र शर्मा शिक्षाविद व साहित्यकार भिलाई, डॉ डी पी देशमुख, संपादक कला परंपरा भिलाई, पंडित गोपाल प्रसाद तिवारी कथा वाचक दुर्ग,विनोद साव व्यंग्यकार दुर्ग तथा आत्मा राम साहू प्रमुख ट्रस्टी निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में दोपहर 1 बजे से वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डा दीनदयाल साहू का जन्मदिन के साथ उनकी दसवीं कृति हिंदी व्यंग्य संग्रह अर्थ से अर्थी तक विमोचन किया गया। साथ ही स्नेहिल साहित्य समिति के अध्यक्ष डा राघवेंद्र राज की द्वितीय कृति काव्य संग्रह उम्मीदों का सावन भी विमोचन किया गया।इसके पश्चात आमंत्रित अतिथि प्रकाशित दोनों कृतियों पर अपने विचार रखने के साथ ही कार्यक्रम के बिंदुओं पर केंद्रित व्यक्तव्य दिया गया।

इस कार्यक्रम तीन साहित्य समितियों की सहभागिता से आयोजित की गई है।कार्यक्रम में साहित्यकार लालजी साहू, उमाशंकर क्रोधी, नौशाद सिद्धकी, नावेद रजा, सीमा साहू, गिरीश द्विवेदी, डॉ सरिता साहू, डॉ दुलारी चंद्राकर, डॉ वेदवती मंडावी, बी पी पारकर, भागवत निषाद, भारत भूषण परगनिहा, चंद्रशेखर साहू, प्रदीप पारकर, शुचि भवि, इंद्रजीत दास, संतराम साहू, पूनम यादव के अलावा, निर्मल ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी के अलावा अंचल के साहित्यकार व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जागृति सार्वा के द्वारा की गई

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here