रायपुर:छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री गणेश कर ने सौजन्य भेंट की।छत्तीसगढ़ में महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपस्थिति की आवश्यकता है।ताकि वे सभी महिलाएं आर्थिक रूप से सबल और मजबूत बन सकें।गौरतलब है कि NACHA विदेशी जमीन पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पल्लवित कर रही है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री गणेश कर ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती नमिता खण्डेलवाल एवं श्री दिलीप तिवारी भी उपस्थित थे।@NACHA_CG pic.twitter.com/jaW5az9z6J
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) December 20, 2021
छत्तीसगढ़ में विभिन्न महिला समूह बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और NACHA की महिला विंग्स यहां के सभी समूहों से साझा कार्य करने की योजना है।वह दिन दूर नही जब छोटे से गांव की उत्पाद की डिमांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो इस दिशा में नाचा की दूरदृष्टि सोच है।राज्यपाल अनुसुईया उइके ने NACHA के द्वारा किये हुए कार्यो की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमती नमिता खण्डेलवाल ( NACHA Seattle President ) एवं श्री दिलीप तिवारी ( NACHA Michigan President) भी उपस्थित थे।