रायपुर:-वस्तुओं एवं सेवाओं में गुणवत्ता विषय पर एन ए बी सी- क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया तथा कंज्यूमर कोआर्डिनेशन काउंसिल एवं सी पी ई फ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 29 नवंबर 2019 को वृंदावन हॉल में आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरजीत भगत माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण ,छत्तीसगढ़ शासन थे l
इस कार्यक्रम का आयोजन एनएबीसीबी जो की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का एक संगठक बोर्ड है जो कि वस्तुओं को प्रमाणितकृत करने वाली संस्थाओं एवं एजेंसियों के प्रत्यायन का कार्य करती है के संयुक्त निदेशक, श्री अजय कुमार शर्मा ने बताया कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं एन ए बी सी देश में गुणवत्ता के तथा विश्वस्तरीय मानको को भारतवर्ष में लागू करने हेतु प्रयासरत है जिससे की उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त सेवा व वस्तुएं भारत वर्ष में भी मिल सकें ।उन्होंने स्वैच्छिक मानको के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई तथा उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि सदैव प्रमाणिक कृत वस्तुओं का ही उपयोग करें तथा प्रमाणिक कृत करने वाली एजेंसियों संस्थाओं के बारे में समुचित जानकारी करके ही उस पर विश्वास करें तथा कोई शिकायत होने पर उचित स्तर पर उसकी कार्रवाई करने के लिए शिकायत प्रेषित करें इस कार्यक्रम में एनएबीसीबी की प्रत्यायन अधिकारी चिन्मयी सलूजा जी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रत्यायन का वस्तुओं एवं सेवाओं में क्या भूमिका है उसके बारे में बताया इस कार्यक्रम में कंज्यूमर कोऑर्डिनेशन कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सी सी सी देश में उपभोक्ता संगठनों का एक महासंघ है तथा सीपीएफ रायपुर उसकी एक सदस्य संस्था है उसके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता संरक्षण हेतु पिछले काफी समय से कार्य किए जा रहे हैं तथा उपभोक्ता आंदोलन को मजबूत बनाने हेतु काफी कार्यक्रम किए जा रहे हैं ।
इस कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष सीपीएफ रायपुर द्वारा उपस्थित अतिथियों का अभिवादन किया गया तथा उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी उपभोक्ता संरक्षण की गतिविधियों को तेज करने हेतु सरकार से मांग की उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सदैव मानकीकृत वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए एवं अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए इस उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी का नाम तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व रायपुर के विधायक विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा , श्री गोपीनाथ निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो , श्री नरेश देवांगन समाजसेवी , श्री छतर सिह सावरे समाजसेवी सूरजपुर , श्री धर्मराज ताम्रकार समाजसेवी गंडई राजनादगांव, श्री डा.मिलाप राम साहू एमआरएस विद्यालय जामुल भिलाई , श्रीमती मधु ठाकुर समाजसेवी रायपुर , श्री हेमशंकर जेठमल फाउंडर आल वालएन्ट्री एशोसिएशन फाउन्डेशन , श्री नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउन्डेशन , राजेश पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउन्डेशन , देवेन्द्र चन्द्रवंशी कार्यकारी अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउन्डेशन द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए तथा आयोजकों को उन्होंने बहुत शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न जिलों से आए हुए समाजसेवी , संगठन से निखिल श्रीवास्तव , जितेन्द्र कसलवार , विश्व राज ताम्रकार , आरती चौरसिया, श्वेता सरन , दामिनी साहू , अजहर खान , प्रदीप जेठमल , मुकेश मानिकपुरी, दुबे साहू , परमेश्वरी साहू , हेमलता साहू , रामकुमार चंदवंशी , तारा साहू ,भुनेश्वरी साहू , पंकज गुप्ता ,अनिल शर्मा , जागेश्वर प्रसाद, पटेल धनंजय,राजेंद्र चंदवंशी ,पुनीत चंद्रवंशी ,रमन सिंह ठाकुर , पालेश यादव , दीपक यादव , मानस पटेल , विजय यादव , पीयूष सिंह परिहार , सायरा खान ,विनीता सिंह ,मनीष श्रीवास , त्रिवेणी बुनकर, रमेश कौशिक, तथा मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे ।