पर्यावरण बचाने का सफल प्रयास… बेकार टायरों से फुटवियर बनाकर दे रहीं प्लास्टिक यूज कम करने का संदेश

493

पूजा ने रिन्यूएबल एनर्जी में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। वे अपने फुटवियर ब्रांड ‘निमिटल’ के तहत पिछले दो सालों से इस काम को कर रही हैं
इस काम की शुरुआत से पहले पूजा एक आईटी कंपनी में जॉब करती थीं। पूजा कहती हैं कि टायर से फुटवियर बनाने में पर्यावरण की कई तरह से रक्षा होती है।

बेकार टायरों को रिसाइकिल करके फुटवियर बनाने का काम करने वाली पूजा बाड़मिकर का प्रयास सराहनीय है। वे इसे प्रदूषण कम करने का जरिया भी मानती हैं। पूजा ने बताया कि हर साल दुनिया भर में लगभग 1 करोड़ टायर कबाड़ में फेंक दिए जाते हैं। इसकी वजह से प्रदूषण बढ़ता है। जब मैंने इस पर रिसर्च तो मुझे इन टायरों से फुटवियर बनाने का विचार मन में आया। मैंने लोकल मोचियों की मदद से इस काम की शुरुआत की और दो प्रोटोटाइप बनाए।

पूजा ने रिन्यूएबल एनर्जी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वे अपने फुटवियर ब्रांड ‘निमिटल’ के तहत पिछले दो सालों से इस काम को कर रही हैं। इसके लिए उन्हें वुमन इंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस काम की शुरुआत से पहले पूजा एक आईटी कंपनी में जॉब करती थीं। पूजा कहती हैं कि टायर से फुटवियर बनाने में पर्यावरण की कई तरह से रक्षा होती है। इस तरह मार्केट में प्लास्टिक की सप्लाय को कम किया जा सकता है। पूजा के अनुसार, बढ़ता प्रदूषण हम सभी के लिए नुकसानदायक है। इसे कम करने के लिए रिसाइक्लिंग एक जरूरी कदम है।

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here