सुनने में भले लोगों को आसान लगता है लेकिन जब कोई मेहनत के बलबूते बड़ा सपना पूरा करने की ठान ले तो वो साकार होकर ही रहता है।आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ में रहने वाली वाइस एक्टर पायल विशाल के बारे में,आवाज की दुनिया का सबसे बड़ा मंच इंडिया वाइस फेस्ट के वाइस टैलेंट हंट पूरे भारत भर से सैकड़ों लोगों के बीच टॉप 26 में पायल विशाल ने जगह बनाने के बाद फाइनल विनर में पायल का नाम अनाउंस किया गया। जिसमें चार विजेता चुने गया, जिनमें से पायल भी है।पूरे छत्तीसगढ़ को बिटिया पायल पर गर्व है।
महासमुंद ज़िले के झलप- सांकरा की रहने वाली पायल विशाल की रूचि हमेंशा से ही आवाज़ की दुनिया में रही, स्कूली जीवन में मंच संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाली पायल कालेज के दौरान रायपुर में रेडियो एफ एम, मंच संचालन, स्क्रिप्ट राइटिंग का कार्य करती रही। 2016 में छत्तीसगढ़ टैलेंट हंट में एंकर के रुप में चयन, फिर 2017 में आकाशवाणी रायपुर के युववाणी कार्यक्रम में चयन कंपीयर के रूप में चयन होने बाद मानो ज़िंदगी में नया मोड़ आ गया।
रायपुर शहर के चौक चौराहों और राजनांदगांव के बस स्टैंड में लगे स्पीकर्स में यातायात के नियम, जागरूकता संदेशों को आप सुन सकते हैं, जो सुरक्षित भव: फाउंडेशन और नगर निगम के माध्यम संचालित होता है।इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न विज्ञापन, डाक्यूमेंट्री विडियो में अपनी आवाज़ देने वाली पायल को एक बड़ी पहचान *इंडिया वाइस फेस्ट* के मंच से मिला, जो *वाइस टैलेंट हंट में* नेशनल लेवल में टाप 4 में विजेता बनी।
और छत्तीसगढ़ राज्य की आवाज़ और नाम नेशनल लेवल पर उज्जवल किया।पायल आगे चलकर आवाज़ की दुनिया में ही आगे बढ़कर बालीवुड, हालीवुड, साउथ इंडियन फिल्मों और विभिन्न प्रोजेक्ट की डबिंग- वाइस ओवर करना चाहती है।देश के सबसे बड़े आवाज़ के मंच में टाप में स्थान बनाने वाली पायल छत्तीसगढ़ की पहली वाइस एक्टर है।