तीन डॉक्टरों एक टीम ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर एक जवान का ऑपरेशन करके मानवता कि मिसाल पेश की है. डॉक्टरों ने पूर्वी लद्दाख के फॉरवर्ड सर्जिकल सेंटर पर तैनात सैनिक का सफल ऑपरेशन करके अपेंडिक्स निकाल दिया. सैनिक के नीचे पहुंचने में असमर्थता को देखते हुए डॉक्टर्स खुद उस ऊंचाई तक पहुंचे.
बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर्स फील्ड अस्पताल के हैं. जवान की तैनाती 16 हाज फीट की ऊंचाई र फॉरवर्ड सर्जिकल सेंटर पर थी. इसी दौरान उसे अपेंडिक्स का दर्द हुआ. जवान को नीचे लाना उस समय खतरे से कम नहीं था. ऐसे में डॉक्टर्स की टीम वहां पहुंच गई.
बुरे हालात का सामना करने के बावजूद डॉक्टर्स की टीम ऊंचाई पर पहुंची और ऑपरेशन की. फिलहाल सैनिक की हालत स्थिर है.
सर्जरी करने वाले तीन डॉक्टर्स की टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल, एक मेजर और एक कैप्टन शामिल थे. बता दें कि इस इलाके में काफी ठंडा होता है. इसके बावजूद टीम वहां पहुंची थी.