रायपुर: दंतेवाड़ा कटेकल्याण की 11 वर्षीय नन्ही बिटिया हर्षिता ठाकुर पिता जयप्रकाश ठाकुर 25 मार्च को साइकल से गिर गई ।हाथ की हड्डी फ्रेक्चर हो गया।हाल हि में vy अस्पताल रायपुर में एक ऑपरेशन हुआ है…एक महीने बाद फिर से ऑपरेशन होना है जिसके लिए परिजन काफी परेशान है।
Vy अस्पताल में संजीवनी सहायता कोष से 1लाख 20 हजार का स्टीमेट दिया गया है।शासन द्वारा 60000 रुपये ही स्वीकृत हुआ है।एक ऑपरेशन हो गया है।परिवार की माली हालात बहुत खराब है।आमजनों से मदद का अपील किया गया है।
पूर्व में हुई है लापरवाही
एमपीएम अस्पताल जगदलपुर में 2 बार ऑपरेशन हो गया है।परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी के वक्त बच्ची का जोर से हाथ खींचा, जिससे हड्डी फिर टूट गई।बाद में डॉक्टर इलाज के लिए मना कर दिया।उस समय परिजनों द्वारा लाखो रुपये खर्च किया जा चुका है।
बिटिया को आज हमारी सहायता की जरूरत है…छोटा छोटा अंशदान से बिटिया के होठों पर मुस्कान वापस लाया जा सकता है…आइए मदद का हाथ आगे बढ़ाए…वर्तमान में 60000 रुपये की आवश्यकता है।अधिक जानकारी के लिए vy अस्पताल रायपुर 0771-6622222 एवं 9479027681,,,9770629720 में सम्पर्क कर सकते है।।।।।।