दसवीं और बारहवीं पास छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्र scholarships.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें। इसी पोर्टल पर विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना होगा।
नेशनल स्कॉलरशिप पॉर्टल पर 16 प्रकार की छात्रवृत्ति योजना है। ये सभी छात्रवृत्ति विभिन्न मंत्रालयों के तहत है। इनमें से ज्यादातर छात्रवृत्ति योजना मैट्रिक स्तर के ही हैं। छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानने के लिए विद्यार्थी एक बार आधिकारिक पोर्टल जरूर देखें, वहां उनको सारी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही छात्रवृत्ति के लिए दिशा-निर्देश भी पता चलेंगे। विद्यार्थी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य मंत्रालय, आरपीएफ/आरपीएसएफ रेल मंत्रालय आदि के तहत विभिन्न स्कॉलरशिप पा सकते हैं।
इन छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन करने की अलग-अलग तिथि है। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनोरिटीज, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज, मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विद डिसैबिलिटीज के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। ऐसे में अभी छात्रों के पास वक्त है। जल्द से जल्द योग्यता के हिसाब से इन छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर दें।
इसके अलावा, टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति के लिए आखिरी तिथि 15 अक्टूबर है। फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर एजुकेशन ऑफ द वाईस ऑफ पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 अक्टूबर अंतिम तिथि है।