हरिवंशराय बच्चन की कविता,सबकी है मिट्टी की काया,सब पर नभ की निर्मम छाया,यहाँ नहीं कोई आया है ले विशेष वरदान,भूल गया है क्यों इंसान!की पंक्तियां जिंदगी के सार तत्व का बोध कराती है।मिट्टी यानी धरती माँ,सदियों से मिट्टी के सेवा में लगे प्रजापति समाज (कुम्हार) के योगदान को कोई कैसे भुला पायेगा।अपनी कला से पूरे विश्व को आकर्षित करने वाला प्रजापति समाज में कई बुद्धिजीवियों ने जन्म लिया।आज हम बात करेंगे सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट, मुंबई के विषय मे जिन्होंने अपने अथक प्रयास से समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखने का प्रयास किया है।समाज के लोगो के सुख दुख के साक्षी सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट ने हमेशा सहयोग की भाव को सर्वोपरि रखा है।
सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट,मुंबई के द्वारा बोरीवली में रहने वाली एक प्रजापति परिवार को आर्थिक सहयोग दिया गया।संस्था के पदाधिकारी श्रीमती मीना प्रजापति एवं विनोद प्रजापति ने अवगत कराया कि स्वर्गीय रामशंकर प्रजापति पिछले 4 वर्षों से सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट में मिलकर कार्य कर रहे थे,एवं बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे।सामाजिक कार्यो में हमेशा ही उनकी भूमिका बढ़चढ़कर रही थी।पिछले वर्ष अचानक ह्रदयघात (हार्ट अटैक) से उनकी मृत्यु हो गयी जिससे कि समाज ने एक बहुत ही होनहार हीरा खो दिया उनकी कमी को समाज पूरा तो नही कर सकता परंतु कोशिश यही है कि उनकी सेवा हमेशा उनके परिवार के काम जरूर आये ।
सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट के सदस्यों ने इस पर ध्यानाकर्षण करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहयोग किया।संस्था की तरफ से अध्यक्ष अरुण प्रजापति,अजय प्रजापति, विनोद प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, रामजन्म प्रजापति, बी एल प्रजापति, राजेश प्रजापति, इंद्रजीत प्रजापति,सी पी प्रजापति, मीना प्रजापति एवं अन्य सभी सहयोगी साथ दिए ।संस्था के संस्थापक अजय प्रजापति ने अवगत कराया कि पिछले कई बार इस तरह के आपदा की घड़ी में संस्था ने लोगो को सहयोग करने का कार्य किया है एवं जनता के सहयोग से आगे भी सहयोग करने के लिए प्रयासरत रहेंगे ।संस्था फिलहाल अभी 4 वर्ष की हुई है एवं सदस्यता अभियान पर पूर्ण ध्यान केंद्रित करते हुए लोगो को जागरूक कर रही है ।