रंग बिरंगे मास्क की कहानी…लोगो ने कहा जब मास्क पहनने ही हैं तो क्यों न अपनी पसंद के मास्क पहने जाएं..

616

कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।विशेषज्ञों के इस सुझाव को लोग गंभीरता से ले रहे हैं, इसीलिए बाजार में भी स्टाइलिश और डिजाइनर मास्क पहुंच चुके हैं।अब जब मास्क पहनने ही हैं तो क्यों न अपनी पसंद के मास्क पहने जाएं। लोगों की इस सोच को कारोबारी भी भांप चुके हैं। ऐसे में दुकानों पर डिजाइनर और अलग-अलग रंगों के मास्क बिक रहे हैं। लोगों में भी इनको लेकर दिलचस्पी दिख रही है। वहीं, कुछ लोग घर पर ही रंग-बिरंगे मास्क तैयार कर रहे हैं।

कोरोना वायरस का इलाज तो अभी तक नहीं मिल पाया है लेकिन दो चीजों को इस महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. पहला है सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा है अपने चेहरे को मास्क से ढककर रखना.अगर आप भी अपने चेहरे को मास्क से ढक कर रखते हैं, तो आप ना सिर्फ अपने आपको सुरक्षित रखते हैं, बल्कि दूसरों को भी संक्रमण से बचाते हैं.

लेकिन अब आज के दौर की जरूरत बने ये फेस मास्क फैशन का हिस्सा भी बन गए हैं. दुनियाभर की कई कंपनियां अब डिजाइनर फेस मास्क तैयार कर रही हैं, जिससे इसे पहले वाले खुद को सुरक्षित भी रख सकें और फैशन में भी कमी ना आए.अब बाजार में आपको कपड़ों से मैच करने वाले मास्क भी उपलब्ध हैं. कुछ कंपनियां तो सिल्क से बने मास्क भी तैयार कर रही हैं, जिनकी कीमत साढ़े तीन हजार रुपए से शुरू होती है.

Live Cricket Live Share Market