शिक्षिका अर्चना शर्मा ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करा रही है,शैक्षिक एवं रोचक जानकारी…लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान..शिक्षाज्योति ब्लॉग पर 2 लाख से अधिक व्यू हो गया है…

1567

जांजगीर:अकलतरा विकासखंड के प्राथमिक शाला खिसोरा में कार्यरत शिक्षिका अर्चना शर्मा का नाम शिक्षा जगत में जाना पहचाना है।बीते दो माह से ब्लॉग बनाकर बच्चों एवं शिक्षको के लिए शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करा रही है। ब्लॉग बनाने के पीछे उनका एक ही उद्देश्य है लॉक डाउन में समय का सदुपयोग हो। कोरोना संकट के समय में बच्चे समय सदुपयोग करे इसी सोच को लेकर शिक्षाज्योति ब्लॉग को बनाया गया है।

शिक्षाज्योति ब्लॉग पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के 50 अंक पोस्ट हो चुके है उसके साथ साथ,पाठ्यक्रम से सम्बंधित प्रश्न उत्तर,हिंदी एवं अंग्रेजी व्याकरण,रोचक तथ्य,कविता,कहानी, नवाचारी शिक्षकों की स्टोरी एवं विभिन्न विषयों के टीएलएम आदि उपलब्ध कराए जा रहे है, जिसका लाभ विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षको को भी मिल रहा है।गूगल मे www.shikshajyoti.com टाइप कर इस ब्लॉग पर दी गयी सामग्री को देखा जा सकता है।शिक्षाज्योति ब्लॉग पर 2 लाख से अधिक व्यू हो गया है। आने वाले समय मे यह ब्लॉग बच्चों एवं शिक्षको के लिए बहुउपयोगी सिद्ध हो सकता है ।

पाठकों की राय
शिक्षा ज्योति प्लेटफॉर्म एक ऐसा मंच है जहाँ विभिन्न प्रकार के शिक्षक अपनी अद्वितीय प्रतिभा से बच्चों के लिए नित नए कन्टेन्ट उपलब्ध करा रहे है,हर विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से ये नवाचारी गतिविधियों से पाठ्यक्रम को सरल कर प्रस्तुत किया जा रहा है ।जिसमे बच्चो के साथ शिक्षको को भी नए नए विधि से पढ़ाने का तरीका मिल रहा है।
निहारिका पांडेय शिक्षिका बिलासपुर छत्तीसगढ़

शिक्षा ज्योति  के माध्यम से बहन अर्चना शर्मा जी का बुनियादी शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास प्रशंसनीय है। खेल खेल में इनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न नवाचारी प्रयासो  का लाभ छत्तीसगढ़ ही नही भारत के अन्य राज्यो में सोशल मीडिया द्वारा पहुँच रहा है।
लक्ष्मण सिंह मेहता
राज्य प्रभारी
मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड

शिक्षा ज्योति ब्लॉग ऐसा ब्लॉग है जिसमे राज्य के उत्कृष्ट शिक्षको के नवाचारी कार्यो को स्थान मिला हैं। जिसे देखकर बहुत से शिक्षक  नवाचारी करने को प्रेरित होते हैं। यह ब्लॉग शिक्षक के लिए ही नही बल्कि बच्चों और उनके पालको के लिए भी उपयोगी है क्योंकि वो कोरोना काल में भी घर बैठे विषय वस्तु की जानकारी ले सकते है। साथ ही साथ श्रीमतीअर्चना शर्मा दीदी द्वारा दी जा रही सामान्य ज्ञान की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते है।
नंदिनी राजपूत कोरबा छत्तीसगढ़

“हाैसले बुलंद और काेशिश क़ाबिले तारीफ़ हाे ताे सफलता क़दम चूमती है अर्चना मैम शिक्षा जगत में याेगदान आप जैसा हेा ताे  शिक्षा प्रसार में मदद बहुत ख़ूब मिलती है।”

अर्चना मैडम मैं आपके इस सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहना चाहता हूँ कि आपकी विभिन्न  प्रयासों से सिक्षा जगत में न केवल बच्चों को फ़ायदा मिलता है बल्कि सभी शिक्षक साथियों को शिक्षा प्रसार में मदद मिलती है आपके द्वारा किए गए विभिन्न कार्य इसका प्रमाण देते हैं।मैं आपके इस अनुपम कार्य की प्रशंसा करता हूँ और आप इसी प्रकार से सिक्षा जगत में सहयोग करते रहेंगी यह आशा करता हूँ।
संजीव कुमार सोनी मध्यप्रदेश

शिक्षा ज्योति ब्लॉग से हमे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने की प्रेरणा मिलती है ,शिक्षा ज्योति ब्लॉग से जुड़कर हम भारत के सभी शिक्षकों द्वारा किये गए नवाचार की जानकारी घर  बैठे मिल जाती है ,और हमे भी अपने स्कूल और बच्चो के साथ नए नवाचार करने की प्रेरणा मिलती है।
Azad patel
Nmops/mp
I.t.सेल ,इंदौर।।

आप बहुत अच्छे प्रयास कर रही हैं..अर्चना जी..आप अपने ब्लाग के माध्यम से अपने साथ साथ दूसरी प्रतिभाओ को भी निखारने का और दुनिया के सामने लाने का जो प्रेरणादायक काम कर रही हैं.. उसके लिये आप को कोटि कोटि धन्यवाद।
रेहाना चिश्ती राजस्थान

अर्चना शर्मा जी का ये नवाचार सरकारी शिक्षकों को ज्ञान के साथ साथ प्रेरणा भी प्रदान कर रहा है।साथ ही बच्चों के लिए भी इनके पास रोज ज्ञान का पिटारा होता है।ब्लॉग में प्रतिदिन एक नवाचारी शिक्षक की प्रतिभा को सबके सामने लाना उसके लिए गौरव की बात है।
शोभा कँवर बूंदी राजस्थान

शिक्षा ज्योति के जरिये शिक्षा में नवीनता और नवाचार का प्रसार करने और शैक्षिक गतिविधियों का प्रसार हो रहा है निःसन्देह आपके प्रयासो से शिक्षा में गुणवत्ता आ रहा है और शिक्षक एक दूसरे से सीख रहे है।चेतनारायण कश्यप कोरिया छत्तीसगढ़

Live Cricket Live Share Market