अमेरिका में डॉक्टर उमा मधुसूदन को मिला सम्मान…100 कारों से सलामी दी गई… कोरोना मरीजों का करती हैं इलाज…

525

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है, लेकिन इस महामारी के खिलाफ असली जंग लड़ रहे हैं हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ. कई राज्यों में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ रोजाना अपने घरों से अस्पताल के लिए रवाना हो रहे हैं. यानी कि वो अपने साथ-साथ परिवार वालों की जान भी मुसीबत में डाल रहे हैं. इतना ही नहीं अगर वो किसी संदिग्ध इलाकों में जांच करने जा रहे हैं तो वहां के स्थानीय लोग उन पर हमले कर दे रहे हैं. यानी हर तरफ से मुश्किल में मेडिकल स्टाफ ही हैं.

हालांकि अमेरिका जैसे देशों में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के कामकाज को काफी सराहा जा रहा है. अमेरिका के दक्षिणी विंडसर अस्पताल में भारतीय मूल की डॉक्टर उमा मधुसूदन ने कई कोरोना पीड़ितों का इलाज किया है. उनके काम को प्रोत्साहन देने के लिए स्थानीय पुलिस, पड़ोसी और लोकल फायरमैन ने उनके घर के सामने जाकर सम्मानित किया.

अमेरिका के अस्पतालों में लाखों लोगों का इलाज चल रहा है और हजारों डॉक्टर इस वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं।इसी के चलते अमेरिका में भारतीय मूल की एक डॉक्टर को उसके घर पर ही बहुत बड़ा सम्मान दिया गया है। हम बात कर रहे हैं मैसूर की रहने वाली डॉ. उमा मधुसूदन की, जिन्होंने भारत में ही डॉक्टरी की पढ़ाई की है और अब अमेरिका में रह रही हैं।

Live Cricket Live Share Market