गांव के 40 जरूरतमंद परिवारों के सहयोग में आगे आया जय सतनाम पंथी नृत्य दल…मनखे मनखे एक समान सन्देश को लेकर सेवा का अनूठा उदाहरण…..

414

राजनांदगांव:-कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में हुए लॉकडाउन के दौरान गलियां वीरान हो गई हैं और राहें सुनसान। सिर्फ पुलिस की गश्त और गांव-शहर की खामोशी।वही कुछ युवाओ ने संकल्प ले रखा है जरूरतमन्दों की निःस्वार्थ सेवा के लिए। ग्राम साँकरा जिला राजनाँदगाँव के जय सतनाम पंथी नृत्य दल के युवाओ का सराहनीय पहल,ग्राम के ही अतिआवश्यक 40 जरूरतमंद गरीब परिवार को राशन का सामान वितरित किया गया है।

संस्था के संचालक हेमेंद्र सिरमौर ने कहां है कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।अभी वक्त है सभी को एकजुट होकर एक दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनने का।इस सराहनीय कार्य मे अध्यक्ष बरसन देशलहरे,सदस्य कमलेश टंडन, वीरेंद्र सिरमौर, नरेन्द्र खूटे, मोनेश देशलहरे, आशीष बघेल, देवा टंडन का बहुमूल्य योगदान रहा है।

Live Cricket Live Share Market