*साधारण महिलाओं की असाधारण कहानी….* गांव में ही रोजगार के अवसर उत्पन्न करके खुद को कर रहे सक्षम… *संगम स्वसहायता समूह की अनूठी पहल….*

620

कमलेश यादव:-जहां चाह होती है वहां रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते है।छोटे से गांव की महिलाओं के जज्बे की कहानी,जिन्होंने एकजुट होकर आर्थिक रूप से मजबूत बनकर अपने परिवार को सक्षम बना रही है।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से तकरीबन 12 किमी की दूरी में बसा ग्राम पंचायत गुजरा की स्वावलम्बी महिला पार्वती मंडावी  ने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर साल 2012 में संगम स्वसहायता समूह की स्थापना की थी।बिहान योजना के अंतर्गत शुरुआत में दोना पत्तल का निर्माण समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा था।लेकिन अभी खाने का बड़ी बनाने के साथ और भी रचनात्मक कार्यो में सभी सदस्य लगे हुए है।जिससे समूह को अच्छी आमदानी हो रही है।समूह की सदस्या, दिनेश्वरी भुआर्य, इंदर बाई, प्रमिला देशलहरे और सभी जरूरतमंद महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर पूरे गांव में उदाहरण बन गई है।

समूह की अध्यक्षा पार्वती मंडावी बताती है कि,जब भी हम अपने इतिहास की ओर देखते हैं, तो हमें,महात्मा गांधी,स्वामी विवेकानंद जैसे कई महान व्यक्तित्व मिलते हैं,जिन्होंने बड़े सपने देखे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम थे क्योंकि उनके पास अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति थी। वे अपने निर्णयों के बारे में बहुत स्पष्ट थे और लक्ष्य की ओर पहुँचने के लिए प्रत्येक कदम का फैसला किया।

एक से अनेक बनने की ताकत समूह के द्वारा ही मिलता  है।छोटे छोटे काम में ध्यान देकर ही इतिहास रचा जा सकता है।संगम स्वसहायता समूह की महिलाएं निःसन्देह कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।अपने काम के प्रति प्यार रहे तो निरन्तरता स्वाभाविक रूप से आ जाती है।प्रकृति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ज़रा सोचिए, अगर बादल बरसना बंद हो जाएँ, सूरज रोशनी देना बंद कर दे,नदियाँ पानी देना बंद कर दें, पेड़ फल देना बंद कर दें,तो हम अपना जीवन ख़ुशी से नहीं जी सकते। हम प्रत्येक प्राकृतिक चक्र से अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता विकसित करने के बारे में सीख सकते हैं।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और  वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं)

Live Cricket Live Share Market