बेहतरीन छत्तीसगढ़ी शब्दों का प्रयोग चम्पेश्वर गोस्वामी के गीतों में …..

1239

छत्तीसगढ़ के युवा कवि गीतकार डॉ. चम्पेश्वर गोस्वामी द्वारा लिखित एल्बम अपन मन के राजा के गीत लगातार जय जोहार चैनल से रिलीज हो रहे हैं इस एल्बम में छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकारों ने काम किया है, अपन मन के राजा के संगीतकार रमेन सरकार व संगीत संयोजक मो.सिराज हैं वहीं डायरेक्टर सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मनोज वर्मा जी हैं इस फिल्म को एज प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है और इसके निर्माता एंथोनी गार्डिया हैं इस एल्बम के गीत को सुनकर चम्पेश्वर गोस्वामी की बहुमुखी लेखन क्षमता का पता चलता है उनके लिखे अनेक हिंदी और छत्तीसगढ़ी के गीत लगातार प्रचारित व प्रसारित हो रहे हैं वह फिल्मों में भी गीत लिख रहे हैं।

ज्ञात हो कि युवा कवि गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी आकाशवाणी दूरदर्शन व अनेक चैनलों से भी बतौर एंकर व लेखक जुड़े हुए हैं पत्र-पत्रिकाओं में भी लगातार लेखन कर रहे हैं अभी हाल ही में उनका एक गीत सुंदर उड़ती चिड़िया गाती काफी लोकप्रिय हुआ था, अपन मन के राजा में चम्पेश्वर गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ी भाषा का अद्भुत प्रयोग किया है उनकी 6 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं और सातवीं पुस्तक प्रकाशित होने वाली है इसके अलावा वे लगातार कई सामाजिक उद्देश्य के प्रोजेक्ट भी लिख रहे हैं उनके द्वारा लिखे नियाव पंडवानी को न्याय विभाग दिल्ली के द्वारा तीन भागों में प्रसारित किया गया था कई हिट गीतों के गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी के इस एल्बम में कुल 8 गीत हैं…

Live Cricket Live Share Market