SRC ग्रुप के उत्साही युवकों की खास पहल…. जरूरतमंदों को कराया गया भोजन…

441

राजनांदगाँव:-दुनिया मे भूखे जरूरतमंदों को भोजन देना और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम माना जाता है।बुनियादी जरूरते रोटी कपड़ा और मकान के जद्दोजहद में हम एक ऐसे वर्ग के विषय मे भूल जाते है जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नही होता है।घर मे बचा खाना डस्टबिन में फेकने के वक्त जरूर हमे एक बार सोचना चाहिए की कोई तड़प रहा होता है, उसी रोटी के लिए।।जो पूरी तरह असहाय है,लाचार है,जिनको वास्तव में जरूरत है ऐसे लोगों को भोजन कराने का नेक पहल राजनांदगाँव के उत्साही युवकों द्वारा शुरू किया गया है।SRC ग्रुप के गोपाल,धर्मेंद्र(छोटन),योगेश,अंकित,विनोद,
जागेन्द्र,दिनेश,मनीष द्वारा रैलवे स्टेशन परिसर राजनांदगाँव में जरूरतमन्दो को भोजन कराया गया है।

किसी ने खूब कहा है”भूख का कोई मजहब नही होता है”
और भूखे को भोजन कराना सच्ची सेवा है।देश बदल रहा है,युवाओं का सोच में भी बदलाव आ रहा है।लोग एक दूसरे की मदद की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे है।सत्यदर्शन लाइव की ओर से सभी रियल हीरो को सैल्यूट.

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)

Live Cricket Live Share Market