सत्यदर्शन विशेष…जो कहा’अटल’जो किया’अटल’…पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती आज..

516

कमलेश कुमार,राजनांदगाँव:-लोगो के दिलो पर राज करने वाले महान शख्सियत जिसके दमदार नेतृत्व का लोहा पूरा विपक्ष मानता था।लोकतंत्र की अवधारणा और मूल्यों को वास्तविक धरातल पर स्थापित करने वाले जननेता अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था।बेहद सरल जीवनशैली,जिव्हा में सरस्वती,ओजस्वी भाषणशैली,दमदार निष्पक्ष निर्णय लेने में माहिर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने पूरे देश के सामने किसानों से लेकर,रक्षा व्यापार,आधुनिकरण के तमाम निर्णय लिए जो हमेशा के लिए याद किया जाएगा।

अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती
बता दें कि भाजपा के दिग्गज और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है.
अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, 2009 के बाद से ही वह अपने घर में ही थे और राजनीति से पूरी तरह दूर रहे.वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ.

वाजपेयी जी की राजनीति दलगत नही थी,कविताओं के माध्यम से भी बहुत कुछ कह जाते थे।ये उनकी ही करिश्माई व्यक्तित्व का नतीजा था कि सरकार के साथ जनभागीदारी का भी सहयोग रहता था।सरकार तब तक सफल नही हो सकती जब तक जनभागीदारी योगदान न रहे।देश मे सुशासन के स्थापना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री का योगदान भुलाया नही जा सकता ।सत्यदर्शन लाइव की पूरी टीम के तरफ से जननायक को नमन…जय हिंद

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखे,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो भी भेज सकते हैं।)

Live Cricket Live Share Market