दिल्ली के बीका जी प्लेस EFO कार्यालय में EPS-95 पेंशनर्स का मौन आंदोलन…आज पूरे भारतवर्ष से पेंशनर्स की शक्ति का होगा प्रदर्शन….. छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स भी आंदोलन में शामिल…..

435

नई दिल्ली:- EPFO कार्यालय भिखाजी कामा प्लेस नई दिल्ली के सामने, देश भर से आये पेंशनभोगी जमा हुए और अपनी पीड़ॉ वयक्त की बाद में आधे लोग PMO कार्यालय जुलुस की शक्ल में मेमो देने गये, दिल्ली पोलिस ने एक किलोमीटर पहले राेक लिया जब तक electronic मीडिया के सामने लोगो ने काफ़ी दुर तक सड़क पर सोकर साष्टांग प्रणाम किया तथा मान कमांडर अशोक राउत ने आंदोलन कार्यक्रम के बारे मे बयान दिया, आसाम, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बंगाल के प्रतिनिधियो ने भी अपनी पीडा वयक्त की. फिर पुलिस की गाड़ी मे बैठकर चार पेन्शेर्नेर्स जिसमे कोलकाता से आई महिला भी शामिल हैं, प्रधान मंत्री कार्यालय जाकर मेमो दिया बाद में मीडिया काे 7 दिसंबर 2019 को दिल्ली के रामलीला मैदान मे धरना प्रदर्शन की जानकारी दी गई जिसमे पुरे देश से लाखों रिटायर पेन्शेर्नेर्स भाग लेने आयेंगे और वहीं भावी रणनीति बनाने की बात की गई.

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ EPS-95 संघर्ष समिति जिला राजनांदगांव( छ ग ) के साथीयों ने सचिव मोहम्मद फारूक जी के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर मौन प्रर्दशन किया।इस कार्यक्रम का आयोजन EFS-95 संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राऊत एवं श्री विजेन्द्र सिंग जी के व्दारा किया गया ।

 

Live Cricket Live Share Market