जिस तरह से छत्तीसगढ़ में बारिस हो रहा है उसी तरह से छत्तीसगढ़ी गानो का भी लगातार बारिश हो रहा है हाला की लॉक डाउन और कोरोना के कारन तीजा का पर्व में बेटिया अपने मायके नहीं जा रहे है लेकिन तीजा के गाने बहुत बन रहे है।उसी कड़ी में गरिमा दिवाकर का भी तीजा पोरा(तीजा पोला ) का गाना क्रिएटिव विज़न के यू tube चैनल में रिलीस हुआ है जो की इस साल का सबसे बढ़िया तीजा सांग है
तीजा पोला पत्नी अपने मायके में जाकर मानती है पहले दिन सुबह तालाब जाते है और वंहा से मिटटी लेकर उसका शिव लिंग बनाते है,और फुलेरी बनाकर रात में शिव जी की पूजा करते है और रात भर मनोरंजन करते है दूसरे दिन तालाब में उसका विसर्जन कर देते है.इस तिहार में तरह तरह के पकवान बनाते है जैसे ठेठरी खुरमी इरसा आदि.इस गाने में अभिनय किये है गरिमा दिवाकर जो की छत्तीसगढ़ की मशहूर लोक गायिका है और भारत की शान फेम है
गरिमा दिवाकर ने बताया की ये उसका पहला इस तरह का गाना है वही इसमें संगीता निषाद ,शेखर चौहान ने भी अभिनय किया है इस गाने का कोरिग्राफी प्रदेश के महसूर कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय ने किया है और फिल्मांकन संजू , भूमित साहू व् कमलेश सोना ने किया है गीत टिकरा पारा के नीलकण्ठस्वर में शूटिंग लिया गया है
गाने का संगीत विवेक शर्मा व् गीत दास मनोहर ने लिखा है
क्रिएटिव विज़न चैंनले में एक और गाना रिलीस हुआ है जिसका टाइटल आगे तीजा के तिहार है जिसमे पत्रकारिता की छात्रा व् उभरती कलाकार काजल सोनबेर व् निधि ने अभिनय किया है इसका गीत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रदेश के मशहूर कवि मीर अली मीर ने लिखा है और नृत्य सतीश साहू ने किया है संगीत राधे साहू, भागवत निषाद ने दिया हैं
ये गीतमें छत्तीसगढ़ की परंपरा दिखाई देती है इसमें दोनों कलाकार बखूबी अभिनय किया है काजल सोनबेर व् निधि ने बताया की ये पारम्परिक गाना उसके जीवन की पहली अच्छा गाना है उन्होंने बताया की इसकी क्वॉलिटीय अभी तक की बानी सभी गाने में से सबसे अच्छा है इस दोनों गाने में छत्तीसगढ़ की परंपरा दिखाई दे रही है इस दोनों गाने का निर्माता निर्देशक दिग्विजय वर्मा है