बजट पर आई एनएसयूआई सरगुजा प्रवक्ता ऋषभ गर्ग की प्रतिक्रिया- युवाओं के लिए रोजगार के लिए बजट में कुछ नहीं, बजट का बहीखाता गहरे दबाव में…

432

सरगुजा:-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया है।पूरे भारतवर्ष से अलग-अलग जगहों से विभिन्न प्रतिक्रिया आ रही है।एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता ऋषभ गर्ग के अनुसार बजट का बहीखाता गहरे दबाव में दिखा है। बजट में मंदी की चुनौती का जिक्र ही नहीं है, साथ ही रोजगार या आय बढ़ाने के लिए सीधी पहल नहीं दिखाई दे रहा है।किसी भी प्रकार से नई बड़ी स्कीम नहीं है,व पुरानी स्कीमों का जिक्र ही नहीं है। पांच लाख तक इनकम टैक्स रियायत एक भ्रमित चाल है,जिसमें अगर छूट लेनी है, तो 80C, 80D जैसे बीमा, मेडिकल,छोटी बचत स्कीमों को सरेंडर करना होगा.. जिससे बचत में गिरावट होगी। इसके साथ ही बैंक का सरकारी हिस्सा बेचने का फैसला परिलक्षित करती है, जो की शासकीय संस्थाओं की दुर्गति कर देगी।

Live Cricket Live Share Market