मदद वाला गणतंत्र दिवस…भारत विकास परिषद ने शासकीय अस्पताल में मरीजों एवं मूकबधिर स्कूलों में जाकर फल वितरण करके 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया….

583

कमलेश यादव,रायगढ़:-आज 71व गणतंत्र दिवस है,पूरा देश खुशी और उत्साह से यह पर्व मना रहा है।अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम ,और सभी लोगो के बीच भाईचारा से ही देशभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत होता है।हमारे जवान सीमा पर तैनात है लेकिन ये भी सही है कि हममें से प्रत्येक नागरिक किसी न किसी रूप में, प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से देश की सेवा कर सकते है।ऐसा ही सेवा देखने को मिला सारंगढ़ के युवाओ की टीम में जिनके द्वारा शासकीय अस्पताल और वृद्धाआश्रमों में जरूरतमन्दों के बीच जाकर सुख-दुख को साझा करने में लगे हुए थे।

गणतंत्र दिवस के दिन शासकीय अस्पताल एवं निस्सहाय बड़े बुजुर्गों एवं मुख बधिर स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताकर 26 जनवरी का उत्सव मनाया गया,इसी प्रकार के समाजिक कार्यों में सभी सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा है जिसमे प्रमुख रूप से सारंगढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष सतीश यादव उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,लखन जयसवाल, ईशान यादव, गिरधारी दुलारी यादव, राजू यादव विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है|पूर्वाह्न 12.00 बजे सरकारी अस्पतालों, सभी वृद्धाआश्रमों और मूक बधिर स्कूल व स्फटिक शिला कुष्ठ आश्रम में मरीजों/कुष्ठ प्रभावितों के मध्य फल वितरण किया गया है।

(यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हों तो हमें satyadarshanlive@gmail.com लिखें,
या Facebook पर satyadarshanlive.com पर संपर्क करें | आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर और  वीडियो 7587482923 व्हाट्सएप में भेज सकते हैं|)

Live Cricket Live Share Market