केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को लेकर निजी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने निर्देश दिया है कि निजी अस्पताल गंभीर मरीजों को भर्ती करने या उपचार से इनकार नहीं कर सकते।
साथ में सरकार ने यह भी कहा है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने से पहले उनको कोरोना वायरस की जांच के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं, खासतौर पर निजी क्षेत्र में यह जारी रहें। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने कुछ रिपार्ट्स का हवाला देकर कहा कि कई अस्पताल और क्लीनिक मरीजों को भर्ती करने से पहले कोरोना जांच का दबाव बना रहे हैं। ऐसा करना गलत है।
Live Cricket
Live Share Market