अविनाश मिश्रा:-बॉलीवुड कलाकार इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया । वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे ।इरफान खान पिछले काफी समय से ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे ।बीते दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था ।
इरफान खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था ।यह एक दुर्लभ किस्म का ट्यूमर है । इसका इलाज इरफान खान लंदन में करा रहे थे।कुछ दिनों पहले ही तबीयत में सुधार होने के बाद वह लंदन से वापस भारत लौट आए थे । इरफान भारत लौटने के बाद अपना इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में करा रहे थे ।अपना रूटीन चेकअप और ट्रीटमेंट के लिए वह अक्सर कोकिलाबेन अस्पताल जाते रहते थे ।
इरफान खान ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी ।उन्होंने अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया । राजस्थान के जयपुर में इरफान खान का जन्म एक मुस्लिम पठान परिवार में हुआ था ।उनके पिता टायर का व्यापार कर थे ।मुस्लिम परिवार में जन्मे इरफान बचपन से ही शाकाहारी थे ।इस वजह से उनके पिता कहा करते थे कि उनके घर ब्राह्मण पैदा हुआ है ।
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा । भारतीय नाट्य विद्यालय के वह छात्र थे । जब उनका इसमें प्रवेश हुआ था उन्हीं दिनों उनके पिता की मृत्यु हो गई । पिता की मृत्यु के बाद उन्हें घर से पैसे मिलने बंद हो गए थे । तब प्रतिभाशाली इरफान ने फेलोशिप से मिलने वाली राशि के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी की ।
सुतापा सिकंदर के साथ 1995 में इरफान खान ने शादी की थी । सुतापा संघर्ष के दिनों में अपने पति के साथ खड़ी रही।इरफ़ान के दो बेटे बाविल और अयान हैं।
इरफान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।मशहूर फ़िल्म निर्माता शुजीत सरकार ने ट्वीट कर उनके परिवार को सांत्वना दी है।
अभी दो दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हुआ था। बताया जा रहा है कि इरफान का अपनी मां के साथ गहरा लगाव था । जिससे कई बार वह सार्वजनिक तौर पर व्यक्त भी कर चुके हैं । एक कार्यक्रम में उन्होंने ने अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने एक शेर पढ़ा था।यह शेर उन दोनों के गहरे रिश्ते को बयां करता है ।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है….