बच्चों ने दान और सेवा का महत्व सीखा…एरोन जेन्शन मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा बन्दीछोड़ पातशाही 6 का शैक्षणिक भ्रमण किया

159

राजनांदगांव : एरोन जेन्शन मेमोरियल स्कूल तुमड़ीबोड़ के बच्चों ने गुरुद्वारा बन्दीछोड़ पातशाही 6 का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा के ज्ञानी नरिंदर सिंह ताज जी ने बच्चों को सिख धर्म के आध्यात्मिक मूल्यों और सेवा के महत्व को सरल और प्रेरक तरीके से समझाया। उनके संदेश ने बच्चों को जीवन में दान और सेवा के महत्व को सिखाया।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी राव ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और बच्चों को धर्म, संस्कृति और मानवता के प्रति जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान सभी बच्चों ने गुरुद्वारे के पवित्र लंगर प्रसाद का भी आनंद लिया। यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक शिक्षा का स्रोत बनी, बल्कि बच्चों के भीतर सेवा, समर्पण और परोपकार की भावना को भी मजबूत किया।

 

Live Cricket Live Share Market

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here